गुना में रशीद कॉलोनी मालपुर रोड की पुलिया में कचरा गंदगी भरने से जाम हो गई। लगातार बारिश से पानी निकासी नही हो पा रही है, पानी उल्टा बह रहा है। 5 सितंबर को लोगों ने कहा, जल भराव की स्थिति बनती है। नगर पालिका रेलवे संपत्ति होने से दखल देती नही। रेलवे प्रशासन से परेशान लोगों ने मांग की है, जल्द पुलिया की सफाई कराई जाए। 10 से 12000 की आबादी परेशान है।