बीती रात को कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि बस अड्डा पौड़ी-श्रीनगर के पास कुछ युवक शराब पीकर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना श्रीनगर से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और मौके की स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस टीम द्वारा आपस में लड़-झगड़ शांति भंग कर रहे चारों युवकों (आशिष भण्डारी, प्रियाशु, प्रकाश व आशिष मंमगाई) को गिरफ्तार किया