बेनीपट्टी विधानसभा के मलमल दक्षिणी टोल स्थित जीवछ नदी के किनारे पूर्व मंत्री व बेनीपट्टी के विधायक बिनोद नारायण झा ने गुरुवार दिन के दो बजे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्मित स्नान घाट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य को मिथिला परम्परा से सम्मानित भी किया गया।