सिदपुरघाड के बार्ड नंबर आठ में जमीन पर बिछाई 8 से 9 पेयजल पाईप चोरी हो गईं है. जिसकी जानकारी लोगों द्बारा बिभाग को दी गईं लेकिन बिभाग कोई भी कार्रवाही नहीं कर रहा है. वही उक्त मुद्दे पर बिभागीय जेई निर्मल सिंह के साथ सोमवार शाम करीब चार बजे मिडिया की टीम द्वारा फोन पर बात की तो उन्होने कहा पाईपें चोरी होने की जानकारी मिली है. जिस पर जल्द ही पुलिस में रिपोर्ट