ग्वालियर में पत्नी से विवाद के बाद होर्डिंग पर चढ़ा था युवक ग्वालियर में गुरुवार शाम 5 बजे शहर के थाटीपुर पेट्रोल पंप के तिराहे पर एक 30 वर्षीय युवक ने होर्डिंग पर चढ़कर ड्रामा कर दिया। जानकारी के अनुसार युवक का घर पर पत्नी से विवाद हुआ था और गुस्से और शराब के असर में आकर वह सड़क किनारे लगी होर्डिंग पर चढ़ गया।युवक को ऊपर चढ़ा देख आसपास भारी भीड़ जुट गई।