जौरा शहर में करीबन 15 मिनट तक हुई बे मौसम बरसात मौसम ने कराया सर्दी का एहसास किसानों की फसल हुई लेट। जानकारी के अनुसार बता दें कि इन दिनों किसानों के खेत में सरसों की बोबनी के लिए किसानों के खेत तैयार हैं लेकिन बे मौसम बरसात हो जाने के कारण किसानों की फसल लेट हो रही है ऐसा किसानों के द्वारा बताया गया है।