बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत दतरौली गांव में घरेलू कार्य करते समय महिला को जहरीले सांप ने काट लिया है। महिला के परिजनों नें सांप को पड़कर डब्बे में कैद कर लिया है। और महिला को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही परिजन सांप को भी डब्बे में भरकर बांदा जिला अस्पताल लेकर आएं हैं।