गुरुग्राम की भोंडसी जेल से बंदियों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआईएमएस लाते समय बंदी को एक युवक 50.75 ग्राम चरस की 5 पुड़िया देकर भाग गया। बंदी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि बंदी को किसने चरस की पुड़िया पहुंचाई थीं।