आसपास के जिला क्षेत्रों एवं धार जिले के गंधवानी मनावर डही थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को लेकर कुक्षी पुलिस सतर्क है थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने बताया क्षेत्र में ऐसी घटनाएं न घटित हो जिसको लेकर कुक्षी पुलिस ने ने 24 घंटे पेट्रोलिंग मोबाइल वाहन एवं बाइक से पुलिस क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है बाजारों में भी पुलिस की तैनाती की गई है।