कुल्लू-मंडी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए भूस्खलन होने से बंद हो गया है। इस कारण कुल्लू जिले से दूसरे जिलों और राज्यों की ओर जाने वाले सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। ऐसे में वाहन चालकों के साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि वाहनों में भरे फल और सब्जी भी अब खराब होने की कगार पर हैं। इससे लेकर व्यापारी और किसान बागवान भी चिंतित है।