बामनवास मुख्यालय से सटे गांव झाडोली में भारी बारिश के चलते गुरुवार को हालत बिगड़ गए। जब बांध का पानी गांव की तरफ आने लगा तो प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आया। और पानी के निकासी का कार्य शुरू किया। बही हालात का जायजा लेने के लिए खुद एसडीएम प्रियंका कंडेला मौके पर मौजूद रही साथ ही तहसीलदार राकेश मीणा और थाना अधिकारी राकेश शर्मा जाप्ते सहित हालात पर पूरी नजर बनाए