Download Now Banner

This browser does not support the video element.

अन्तागढ़: चारामा पुलिस ने चोरी के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतागढ़ तहकाल के युवक को किया गिरफ्तार

Antagarh, Kanker | Sep 28, 2025
प्रार्थी सुक्खू दस कुलदीप ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 18/9/25 को ट्रक में सामान भरकर प्रार्थी और सहयोगी हेल्पर हरिवंश के साथ गाड़ी में आंध्र प्रदेश से सामान भरकर चारामा खाली कराए।जिसका किराया रकम 57750 एवं प्रार्थी के जेब में रखे ₹3000 को हेल्पर हरवंश सेवता निवासी अंतागढ़ तहकाल चोरी कर लिया है।प्रार्थी के रिपोर्ट पर जांच करते आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us