चक्की प्रखंड के चक्की मथुरा डेरा में दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन इस वर्ष विशेष अंदाज में किया गया। सोमवार की रात्रि नौ बजे बनारस से आए आचार्यों द्वारा बनारस की तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। दीपों की रौशनी और मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। ढोल-नगाड़ों और शंखनाद की ध्वनि के बीच श्रद्धालु भावविभोर होकर आरती में शामिल हुए।