डोंडा गांव में हाली के रूप में काम करने वाले 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि मृतक इंदर सिंह डोंडा गांव में समर सिंह के यहां हाली का काम करता था और वहीं रहता था। लेकिन भाई राजू गुर्जर ने हत्या का आरोप लगाया है।मौत से पहले इंदर ने फोन पर दो लोगों द्वारा मारपीट करने की बात कहीं थी।