जिला अस्पताल कोंडागांव में आज शनिवार की सुबह एक मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृत बच्ची गंगा नेताम, पिता सनत नेताम, ग्राम बोटीकनेरा की रहने वाली थी। आज परिजनों ने सिटी कोतवाली में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।