थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के चुनुकपुर गांव से रविवार की रात एक किसान की हुई मवेशी की चोरी के बाद पीड़ित किसान ने अपने मवेशी को इस्लामपुर में लगे पशु मेले से बारह घंटे के अंदर पुलिस की मदद से बरामद कर लिया। इस संदर्भ में पीड़ित किसान केवट ने बताया कि रविवार की रात उनके गौशाला से उनके भैंस के बड़े बछड़े को चोरों ने चुरा लिया।