गुमला जिले के पालकोट के महावीर चौक बजरंगबली के मंदिर में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी धूम धाम से सामूहिक अनंत पूजा किया गया।जंहा आचार्य के द्वारा लगभग डेढ़ घंटा के अनंत भगवान का कथा सुनाई ओर सभी भक्त पूजा पाठ किया पूजा करने के बाद अपने अपने हाथ मे अनंत बांध भगवान अनंत से सुख समृद्धि व शांति का कामना की। वही बात की भाई बहनों के रिश्ते का त्योहार है।