वैष्णव बैरागी समाज तहसील अन्ता का राधा अष्टमी के उपलक्ष में बालेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में स्नेह मिलन समारोह संपन्न हुआ। सोमवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित वैष्णव फतेहपुर जिलाध्यक्ष बारां, अध्यक्षता सीताराम वैष्णव पाठेडा, विशिष्ट अतिथि महन्त ओमप्रकाश महुआ, गिरधर वैष्णव जिला कोषाध्यक्ष, मुकेश वैष्णव धानमंडी, जगदीश...