कसौली पुलिस ने मनोज कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मनोज कुमार के घर से 60 बोतलें देसी शराब बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें 23 बोतलें शराब बरामद की गई थीं। SP सोलन गौरव सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया है और मामले की जांच जारी है।