कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शुक्रवार को शासकीय जिला चिकित्सालय शाजापुर का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, आईसीयू, फिजियोंथेरेपी कक्ष, एमसीएच केन्द्र में ओपीडी, प्रसव कक्ष, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात मरीजों को भरती करने के कक्षों एवं एमसीएच भवन के ऊपर चल रहे तीसरे तल के निर्माण का भी निरीक्षण किया।