राज्य सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर मंगलवार को उम्मीदों पर पानी फेरते हुए धरातल पर फेल रहे। प्रशासनिक जिम्मेदारों की अनदेखी और टीमों की अनुपस्थिति से दिव्यांगजन घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौटे। पंचायत समिति बावड़ी में उपखंड अधिकारी के निर्देशन में शिविर हुआ,लेकिन चिकित्सा टीम पूरी हि नही आई,43 लाभार्थियों का पंजीकरण तो हुआ।