आज दिनांक 01.09.2025 को 4:00 मा० न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी, नजीबाबाद द्वारा गठित टीम के द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद की मौजूदगी में थाना नजीबाबाद पर माल मुकदमाती के कुल 15 वाहनो की थाना नजीबाबाद पर नीलामी की कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 09 बोलीदाता । ठेकेदारों द्वारा नीलामी में भाग लिया गया ।