गुरुवार शाम लगभग 6 बजे तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संध्या मनोज श्रीवास्तव की न्यायालय ने जान लेवा हमले के मामले में आरोपी रगराज अहिरवार,रामचरण और अरविन्द अहिरवार को 7 -7 साल की सजा सुनाईदरअसल 19 अगस्त 23की रात लगभग 2 बजे तीनों आरोपियों ने रामकिशोर अहिरवार पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था, न्यायालय ने तीनों को दोषी मानते हुए सुनाई सजा।