श्रद्धा उल्लास और भक्ति के बीच विभिन्न विनाशक भगवान श्री गणेश की विसर्जन पूरी धूमधाम से की गई बड़ी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल हुए गणपति बप्पा मोरिया के जयकारा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा विसर्जन यात्रा शहर की पुरानी बाजार होते हुए विद्यापीठ चौक पहुंचा पचना रोड मोड़ चौक बुधवार की संध्या 7,15 पर पहुंचा।जहां गणेश मिलन समारोह हुआ