अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी अब दिनों दिन मुसीबत का सबब बनते जा रही है। गुरुवार को विद्यालय को पैदल जा रही शिक्षिकाओं पर एकाएक बोल्डर गिरने लगे। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। गुरुवार को शाम करीब 05 बजे वायरल हो रहे वीडियों में दिखाई दे रहा है कि छह शिक्षिकाएं क्वारब के डेंजर जोन को पैदल पार कर रही हैं।