सुजानगढ़। राजस्थान रोडवेज की एक महिला कंडक्टर नें करीब 5 लाख कीमत के गहनों से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। शुक्रवार को जयपुर से लाडनूं चलने वाली वॉल्वो बस में सफर कर रही बोबासर बीदावतान की रहने वाली मोनिका कंवर का पर्स बस में छूट गया था। जिसमें सोने की नाक की नथ, रखड़ी, अंगूठी, गले का हार व मोबाइल फोन आदि थे।