राजगढ़-बाग टू लेन मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे अब गंभीर खतरा साबित हो रहे हैं। इसी लापरवाही का खामियाज़ा तब सामने आया जब सोंडवा से इंदौर जा रही छाबड़ा बस सर्विस की यात्री बस रिंगनोद में गेहूं फैक्ट्री, तोल कांटा के समीप एक गहरे गड्ढे में कूद गई। गड्ढे के कारण बस अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई।