फाजिलनगर में माँ की गोद से खींचकर 21 दिन के मासूम को एक बंदर ने काट लिया। माँ ने जब बच्ची को बचाने की कोशिश की तो बन्दर ने उसे भी काट कर घायल किया। किसी तरह घायल बच्ची को अपने गोद मे लेकर माँ ने बन्दर को खदेड़ा। बन्दर के काटने की घायल 21 दिन की मासूम बच्ची को 12 घण्टो के अंदर 3 अस्पतालों से रेफर किया जा चुका है। मासूम के इलाज हेतु परिजन लखनऊ के पीजीआई लखनऊ।