दिल्ली के द्वारका जिले की नारकोटिक्स रोधी सेल ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, वह हरियाणा के बहादुरगढ़, सिद्धिपुर, लोवा कलां गांव का रहने वाला है। उसके पास से 200 क्वार्टर अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल जब्त की गई है।