लखनऊ के नगराम क्षेत्र स्थित बलसिंह खेड़ा गांव में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजन कार्यक्रम मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। गांव निवासी लाल बाबू के आवास पर पिछले पांच वर्षों से सामूहिक रूप से यह परंपरा निभाई जा रही है। समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली, जो गांव से होते हुए इंदिरा नहर हंसवा पुल तक पहुंची।