यमुनानगर में साइबर ठगों ने सरकारी कर्मचारी को लॉटरी जीतने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। शिकायतकर्ता को कॉल पर स्केमर बोला- बधाई हो आपकी 12 लाख रुपए की लौटरी लगी है। इस राशि को निकलवाने के लिए टैक्स व जीएसटी के नाम पर उससे अलग-अलग करके कुल 1 लाख 2 हजार 700 रुपए ऑनलाइन ठग लिए।