वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक देहरा के अंतर्गत नंगल चौक में स्थित शिवालिक स्कूल की अवैध बिल्डिंग पर जिला अदालत में निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए शिवालिक स्कूल के अपील को खारिज कर दिया है।अदालत ने कहा,जिस लीज डीड और GPA के आधार पर स्कूल ने निर्माण किया था वह गैरकानूनी है।बता दे राजा बृजेंद्रा सिंह की भूमि पर खड़े इस स्कूल को लेकर विवाद चल रहा था