रतलाम 6 सितंबर वाले आदेश को निरस्त करते हुए ।काजी साहब ने कहा कि पहले हम को आसपास से भी शहादत (गवाही) नहीं मिली थी । इसलिए हमने ईद मिलादुन्नबी की 6 सितंबर को मनाने का लेटर जारी किया था। लेकिन लेट रात आसपास इंदौर से शहादत गवाही मिली । मैने भी इंदौर के काजी साहब से बात भी हुई । जिससे अब ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार 5 सितंबर को मनाई जाएगी ।