Download Now Banner

This browser does not support the video element.

रतलाम: ईद मिलादुन नबी के जुलूस को लेकर "असमंजस" खत्म 5 सितंबर को रतलाम शहर में निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ।

Ratlam, Ratlam | Aug 26, 2025
रतलाम 6 सितंबर वाले आदेश को निरस्त करते हुए ।काजी साहब ने कहा कि पहले हम को आसपास से भी शहादत (गवाही) नहीं मिली थी । इसलिए हमने ईद मिलादुन्नबी की 6 सितंबर को मनाने का लेटर जारी किया था। लेकिन लेट रात आसपास इंदौर से शहादत गवाही मिली । मैने भी इंदौर के काजी साहब से बात भी हुई । जिससे अब ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार 5 सितंबर को मनाई जाएगी ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us