माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में रात्रि में लोगों को चमचमाता ड्रॉन कैमरा दिखाई दिया है, जिससे लोग दहशत में हो गए है, जिसको लेकर नगर के लोगों ने और सभासद अरविंद सिंह सेंगर ने कोतवाली माधौगढ़ में पहुंचकर दिन बुधवार समय 3 बजे शिकायती पत्र दिया है और कहा कि ड्रॉन कैमरा की वजह से लोग परेशान है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है,लोगों को शान्ति बनाए रखे।