ज़िला के वांगतू से मंगलवार सुबह 7:40 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है।जहाँ पहाड़ो से पत्थरों के गिरने के कारण करीबन पांच वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।यह सभी वाहन निगुलसरी व नाथपा झूला समीप सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वांगतू समीप सड़क बहाली के इंतजार मे खडे थे। फिलहाल किसी के जान की हानि की सूचना नहीं मिली है।पत्थर सोमवार रात को गिरने की सूचना है।