गया रेलवे जंक्शन पर RPF की टीम ने प्लेटफार्म संख्या 1 पर निगरानी के द्वारा 2 नाबालिक लड़का को डरा सहमा देखा गया। RPF इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने सोमवार की दोपहर 1 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि संदेह होने पर दोनों नाबालिक लड़का से पूछताछ की गई।पूछताछ में बताया कि एक वजीरगंज और दूसरा नालंदा का रहने वाला है।जो जयपुर काम के तलाश में जा रहा था।