नागौर जिला मुख्यालय पर रविवार को हुई भारी बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चौपट हो गई। शहर की कई कॉलोनी में पिछले कई घंटे से बिजली गुल है, इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है और लोग डिस्कॉम के कंट्रोल रूम पर फोन करके बिजली वापस आने को लेकर जानकारी ले रहे हैं। रविवार देर शाम 9:00 बजे तक शहर की कई कॉलोनी में बिजली गुल होने की सूचनाओं आती रही।