जिला चम्बा में बीते 2 दिनों से जारी भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है। जिले में कई मार्ग बंद हो गए हैं और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। एनएच प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को अब तक करोड़ों रूपए का नुकसान हो चुका है। वहीं, प्रशासन की ओर से जिला चम्बा सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।