Download Now Banner

This browser does not support the video element.

विदिशा: रविवार शाम 5 बजे भी हलाली डैम के गेट खुले रहने से छरछरा चालू, बेतवा-बेस नदी के जलस्तर में बढ़ौतरी, अलर्ट जारी

Vidisha, Vidisha | Sep 7, 2025
विदिशा के हलाली डैम मे पिछले कुछ दिनों से ऊपरी क्षेत्र मे हो रही लगातार बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ रहा है करीब 4 दिन से हलाली डैम के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी को निकाला जा रहा है। 3 गेट खोलने के बाद यहां का छरछरा तेजी से चल रहा है। जिसकी वजह से बेतवा, बैस जलस्तर मे बढ़ोतरी हो रही है। रविवार शाम 5 बजे भी गेट खुले रहे। वही इस छरछरा और झरने को देखने पहुच रहे लोग।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us