मधेपुरा में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार की शाम जिले में मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। यह जुलूस बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत निकाला गया। मशाल जुलूस शाम 6 बजे कला भवन परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए भूपेंद्र चौक तक निकाला गया।