कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने बंगाणा में आपदा प्रबंधन बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों की मदद में देरी बर्दाश्त नहीं होगी। हर पीड़ित की नुकसान रिपोर्ट बनाकर शीघ्र मुआवजा दिया जाए। बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों व पेयजल योजनाओं की तुरंत मरम्मत और अस्थायी इंतज़ाम करने को भी कहा गया।