बड़वानी भारतीय किसान संघ 15 सितंबर को ज्ञापन दिवस मनाएगा जिसमें विभिन्न मांगों सहित सीसीआई के द्वारा कृषि उपज मंडी में जल्द से जल्द कपास खरिदी शुरू करने सहित अन्य मांगों के संबंध में शासन को ज्ञापन सौंप कर मांग कि जाएगी,संघ जिलाध्यक्ष भगवान पटेल सहित जिला मंत्री कमल तोमर व जिला कोषाध्यक्ष जयसिंह चौहान ने 15 सितंबर को शासन को ज्ञापन दिया जाएगा।