गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाहीडाड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 18 वर्षीय बबली की मौत सांप के काटने से हो गई। बबली रामपलट की पुत्री थी। बुधवार को बबली के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ। परिजन पहले एक स्थानीय चिकित्सक को बुलाए। उन्होंने दवा और इंजेक्शन दिया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे जानीपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे।