बांसडीह थाना क्षेत्र के ग्राम विद्याभवन नरायनपुर निवासी गौतम बारी ने बलिया में रविवार दोपहर 1 बजे स्थानीय मीडिया के सामने अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने गांव के कुछ दबंगों पर उनकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।गौतम बारी ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित ब्रह्म बाबा के स्थान की आड़ में खेल हो रहा है।