शिल्पकार सभा नैनीताल की ओर से राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद की 138वीं जयंती पर प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, समाजसेविका ईशा साह, एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार रहे। रविवार चार बजे विधायक ने कहा कि हरि प्रसाद टम्टा प्रेरणा स्रोत हैं उनके कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा।