कलेक्ट्रेट में सोमवार की दोपहर 12:30 बजे संयुक्त ब्राह्मण मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन कर फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की। आरोप लगाया कि आचार्य जयप्रकाश पांडेय पर देहात कोतवाली में साजिशन व षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जयप्रकाश पांडेय अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। सदस्यों के उच्च अधिकारी से जांच करनेकी मांग की।