जिले के जयसिंहनगर विकासखंड अंतर्गत बीते दिन माध्यमिक शाला दादर के 2 विद्यार्थी संदीप सिंह गोड़ एवं सौरभ सिंह प्राथमिक विद्यालय दादर में अध्ययनरत थे। जो विद्यालय समय में स्कूल से बाहर गए और दोनों विद्यार्थियों की नदीं मे डूबने से मौत की सूचना प्राप्त हुई। एसी ट्राइबल आनन्द राय सिन्हा नें इस घटना के लिए बुधवार की शाम 4 बजे दो शिक्षको को निलंबित किया है।