हजारीबाग आपूर्ति विभाग ने रविवार को विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का प्रचार किया। नाटकों के जरिए चना-दाल, चीनी, नमक, सोना सोबरन खाद्यान्न वितरण व राशन कार्ड संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। एलईडी संदेशों से लाभुकों में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ा।