फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा ने एसडीएम स्वाति शर्मा तथा तहसीलदार बब्लेश कुमार के साथ शनिवार शाम फतेहाबाद के कोलारा कला एवं धनोला कला की गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौपूजन भी किया। धनौला कल की गौशाला में खुरपका रोग के पीड़ित गोवंशों को स्वस्थ गोवंशों से अलग रखने के निर्देश विधायक द्वारा दिए गए।