जिले के फतेहगढ़ और कोहन के मध्य स्थित कोहन नदी में 20 जून की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली बहने की घटना में लापता तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में ग्राम निभेरी निवासी करण पुत्र हीरा (20 वर्ष), सागर पुत्र हीरा (15 वर्ष) तथा फतेहगढ़ निवासी गोलू पुत्र विलास घेंघट (30 वर्ष) की मृत्यु हो गई है।